रिटायर हुआ वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27, जोधपुर में भरी आखिरी उड़ान

air-force-fighter-mig-27-retires-last-flight-in-jodhpur
अंकित सिंह । Dec 27 2019 10:40AM

मिग-27 ने भारतीय वायुसेना की तीन दशक तक सेवा की है। भारतीय वायु सेना के बेड़े में इसे 1985 में शामिल किया गया था। वायुसेना में अब मिग-27 की जगह मिग-21 लड़ाकू विमान ने ले ली है

पाकिस्तान के साथ हुए करगिल युद्ध का हीरो लड़ाकू विमान मिग-27 आज वायुसेना से रिटायर हो गया है। करगिल युद्ध के दौरान मिग-27 ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे। राजस्थान के जोधपुर एयरबेस में मिग-27 के 7 लड़ाकू विमानों ने अपनी आखिरी उड़ान भरी। विदाई के दौरान मिग-27 को सलामी दी गई। इस दौरान वायुसेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

मिग-27 ने भारतीय वायुसेना की तीन दशक तक सेवा की है। भारतीय वायु सेना के बेड़े में इसे 1985 में शामिल किया गया था। वायुसेना में अब मिग-27 की जगह मिग-21 लड़ाकू विमान ने ले ली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़