'Operation Sindoor' पर अय्यर के बयान से मचा बवाल, VHP बोली- Congress का Pakistan प्रेम उजागर

Mani Shankar Aiyar
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 12 2026 7:01PM

विहिप के विनोद बंसल ने मणिशंकर अय्यर की 'ऑपरेशन सिन्दूर' रोकने की सलाह को 'हिंदू विरोधी' और 'पाक समर्थक' बताते हुए कांग्रेस की आलोचना की है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर एक नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है।

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर के ऑपरेशन सिंदूर रोकने संबंधी विवादास्पद बयान की कड़ी आलोचना की। एएनआई से बात करते हुए बंसल ने कहा कि अय्यर की टिप्पणियों से कांग्रेस का हिंदू विरोधी और पाकिस्तान समर्थक रुख साफ झलकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ने बहुसंख्यक समुदाय की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है और कहा कि कांग्रेस का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: 'हिंदुत्व' पर बिगड़े बोल, BJP का तीखा हमला, Rahul Gandhi और अय्यर से माफी की मांग

बंसल ने तर्क दिया कि यह वैचारिक अलगाव ही पार्टी की लगातार चुनावी हार का मुख्य कारण है। बंसल ने कहा कि कांग्रेस का हिंदू विरोधी और पाकिस्तान समर्थक पक्ष सबके सामने स्पष्ट है। ये वही नेता हैं जो पाकिस्तान जाकर भारत को गाली देते हैं। ये वही नेता हैं जो ऑपरेशन सिंदूर रोकने की बात भी कहते हैं...यही कारण है कि आज कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है।

यह घटना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर के एक वीडियो के सामने आने के बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद मई 2025 में भारत द्वारा शुरू की गई रणनीतिक सैन्य कार्रवाई, ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव को समाप्त करने के लिए वर्तमान भाजपा सरकार को पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की सलाह दी है। अय्यर ने इस्लामाबाद के साथ निरंतर संवाद की वकालत करते हुए चेतावनी दी कि परमाणु हथियारों से लैस पड़ोसी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने से कोई "पागल" तबाही मचा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Hindutva और Operation Sindoor पर Mani Shankar Aiyar के विवादित बयानों से मुश्किल में फँसी Congress

पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बाद, 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए, तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई के रूप में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। हालांकि सरकार का कहना है कि ऑपरेशन "अभी भी जारी है"। अय्यर की इसे समाप्त करने की अपील ने भाजपा और उसके वैचारिक सहयोगियों को नया बल प्रदान किया है। भाजपा ने बंसल की भावनाओं का समर्थन किया है, और प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने व्यंग्यपूर्वक कांग्रेस को "इस्लामाबाद राष्ट्रीय कांग्रेस" कहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़