आपदा में अवसर तलाश रही योगी सरकार और भ्रष्टाचार का बोलबालाः अजय कुमार लल्लू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को जनपद सुल्तानपुर तथा गाजीपुर सहित कुछ अन्य जनपदों की कतिपय ग्राम पंचायतों में पल्स आक्सीमीटर तथा इन्फ्रारेड थर्मामीटर की बाजार मूल्य से अधिक दर पर खरीद किए जाने के प्रकरण को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए इस मामले की जांच हेतु विशेष जांच दल के गठन के निर्देश दिए थे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को जारी एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘योगी सरकार से शासन-प्रशासन बिलकुल नहीं चल पा रहा है। प्रदेश में घोटालों की बाढ़ आई हुयी है। एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा है। वैश्विक महामारी में जहाँ एक ओर लोगों की कमर टूट गयी है वहीं घोटालेबाजों की योगी सरकार की प्रशासनिक अक्षमता के चलते पौ बारह है।’’ प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा कि मौजूदा योगी सरकार का पूरा अमला आपदा में अवसर तलाशता नजर आ रहा है, महामारी के बावजूद वह घोटाले और भ्रष्टाचार को नए आयाम दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इन घोटालेबाजों पर लगाम लगाये जाने की बजाय घोटालों के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों पर ही मुकदमा ठोक रही है।बुंदेलखंड का किसान कर्ज़ से दबा है, स्थिति बहुत बदतर है, कब्रगाह बना के छोड़ दिया है इस भाजपा सरकार ने।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) September 11, 2020
फसल बर्बाद,बिजली-पानी का संकट,अन्ना जानवरों से परेशानी। बैंकों-साहूकारों का कर्ज, फसल बीमा का कोई लाभ नहीं।
हम किसानों को ऐसे नहीं देख सकते, उनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ेगे। pic.twitter.com/OEznZ7n4XP
इसे भी पढ़ें: कोरोना अस्पतालों में चिकित्सक नियमित अंतराल पर मरीजों को देखें: योगी आदित्यनाथ
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को जनपद सुल्तानपुर तथा गाजीपुर सहित कुछ अन्य जनपदों की कतिपय ग्राम पंचायतों में पल्स आक्सीमीटर तथा इन्फ्रारेड थर्मामीटर की बाजार मूल्य से अधिक दर पर खरीद किए जाने के प्रकरण को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए इस मामले की जांच हेतु विशेष जांच दल के गठन के निर्देश दिए थे।
अन्य न्यूज़











