वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की बैठक में नहीं पहुंचे अजित पवार, जानें वजह

Ajit Pawar
प्रतिरूप फोटो
ANI
राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजित पवार की अनुपस्थिति के बारे में पत्रकारों के एक सवाल पर कहा, ‘‘वह उपमुख्यमंत्री हैं। वह अन्य कार्यों में व्यस्त होंगे।’’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार शुक्रवार को वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) की एक बैठक में नहीं पहुंचे, जिसमें उनके चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार उपस्थित हुए थे।

अजित पवार के मंत्रिमंडल के सहयोगी दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री को कृषि अनुसंधान संस्थान वीएसआई की बैठक में भाग लेना था। वलसे पाटिल को संस्थान के प्रवेश द्वार पर शरद पवार की अगवानी करते हुए देखा गया।

राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजित पवार की अनुपस्थिति के बारे में पत्रकारों के एक सवाल पर कहा, ‘‘वह उपमुख्यमंत्री हैं। वह अन्य कार्यों में व्यस्त होंगे।’’

जुलाई में पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार और छगन भुजबल तथा दिलीप वलसे पाटिल समेत आठ विधायकों ने बगावत कर दी थी और वे एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़