अजित पवार ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी

ajit-pawar-pays-homage-at-koregaon-bhima-war-memorial
[email protected] । Jan 1 2020 1:17PM

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और वंचित बहुजन अघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कोरेगांव भीमा युद्ध की 202वीं बरसी पर बुधवार को यहां ‘जय स्तंभ’ पर श्रद्धांजलि दी।

पुणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और वंचित बहुजन अघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कोरेगांव भीमा युद्ध की 202वीं बरसी पर बुधवार को यहां ‘जय स्तंभ’ पर श्रद्धांजलि दी। युद्ध की बरसी पर श्रद्धांजलि देने के लिए कोरेगांव भीमा गांव के समीप ‘जय स्तंभ’ स्मारक पर हर साल लाखों लोग आते हैं। यह लड़ाई ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मराठा साम्राज्य के पेशवा धड़े के बीच एक जनवरी 1818 को लड़ी गई थी।  कोरेगांव भीमा युद्ध को एक जनवरी 2018 को दो सौ साल पूरे होने के मौके पर हिंसा भड़क उठी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जय स्तंभ पर जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि वह महाराष्ट्र के लोगों की ओर से श्रद्धांजलि देने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के शपथग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे संजय राउत

उन्होंने कहा, ‘‘इस स्तंभ का इतिहास है और हर साल लाखों लोग यहां आते हैं। दो साल पहले कुछ अप्रिय घटनाएं हुई थी लेकिन सरकार अत्यधिक सतर्कता बरत रही है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं।’’ पवार ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से युद्ध स्मारक पर जाने के लिए कहा। राकांपा नेता ने कहा, ‘‘मैं लोगों से यहां आने और श्रद्धांजलि देने की अपील करता हूं लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से आएं और अफवाहों पर भरोसा न करें।’’ प्रकाश आंबेडकर ने भी जय स्तंभ पर श्रद्धांजलि दी। ब्रिटिशों ने युद्ध में शहीद हुए लोगों की याद में पुणे-अहमदनगर रोड पर पेर्ने गांव में यह स्मारक बनवाया था। दलित नेता ब्रिटिश जीत का जश्न मनाते हैं क्योंकि महार समुदाय के सैनिक ईस्ट इंडिया कंपनी के बलों का हिस्सा थे।  पेशवा ब्राह्मण थे और इस विजय को दलितों की जीत के तौर पर देखा जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़