अजमल कसाब ने मुझे गोली मारी...17 साल बाद, 26/11 मुंबई हमले विक्टिम ने भयावह दिन को किया याद

Ajmal
ANI
अभिनय आकाश । Nov 26 2025 5:13PM

महिला ने विस्तार से बताया कि कैसे उस भयावह रात की यादें 17 साल बाद भी उसे सताती रहती हैं। उसने कहा कि आज भी हमले की तस्वीरें उतनी ही साफ़ हैं जितनी पहली रात थीं। "आज भी मुझे वह रात वैसे ही याद है जैसे मैंने देखी थी। पीड़िता से अदालत में अजमल कसाब की पहचान करने को कहा गया। उसने याद करते हुए कहा, "जब मैंने कसाब को थाने में गोलियां चलाते देखा, तो मैं 10 जून को अदालत गई और कसाब की पहचान की।

26/11 के मुंबई आतंकी हमले में जीवित बची एक महिला ने उस रात का भावुक किस्सा साझा किया है जिसने उसकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल दी। गोलीबारी शुरू होने के पल को याद करते हुए, उसने कहा कि जिस रात मुझे गोली मारी गई थी, मैंने आतंकवादियों को गोलीबारी करते देखा और मेरे सामने कई लोग मारे गए। मैं उस रात को आज तक नहीं भूल पाई हूँ। हर साल गिनती होती है, लेकिन हमारे लिए वह रात हमेशा के लिए याद रहती है।

इसे भी पढ़ें: जैसे ही Indian Army ने Pakistan में घुसकर मारने का अभ्यास किया, वैसे ही Sindh पर Rajnath Singh का बयान आ गया, क्या होने वाला है?

एएनआई से बात करते हुए, महिला ने विस्तार से बताया कि कैसे उस भयावह रात की यादें 17 साल बाद भी उसे सताती रहती हैं। उसने कहा कि आज भी हमले की तस्वीरें उतनी ही साफ़ हैं जितनी पहली रात थीं। "आज भी मुझे वह रात वैसे ही याद है जैसे मैंने देखी थी। पीड़िता से अदालत में अजमल कसाब की पहचान करने को कहा गया। उसने याद करते हुए कहा, "जब मैंने कसाब को थाने में गोलियां चलाते देखा, तो मैं 10 जून को अदालत गई और कसाब की पहचान की।

इसे भी पढ़ें: CJI सूर्यकांत का पहला बड़ा निर्णय, ईसाई आर्मी ऑफिसर ने मंदिर में घुसने से किया था इनकार, SC ने बर्खास्तगी को सही ठहराया

अदालत कक्ष के अंदर, उन्होंने बताया कि पहचान प्रक्रिया के दौरान उन्हें गुमराह करने की कोशिश की गई। जब अदालत कक्ष में मेरे सामने तीन लोगों को खड़ा किया गया, तो मुझे कसाब की पहचान करनी थी। जज के बगल में बैठा व्यक्ति अजमल कसाब था। उन्होंने मुझे भ्रमित करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, तुम ये कह रही हो, वो कह रही हो। मैंने कहा, नहीं, यही वो आतंकवादी है जिसने मुझे गोली मारी थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़