चुनाव से पहले अखिलेश यादव को आई आजम खान की याद, जेल में बंद नेता के लिए निकालेंगे साइकिल यात्रा

Azam Khan

सपा का आरोप है कि प्रदेश की योगी सरकार बेवजह आजम खान को फंसा रही है। जिसके चलते सरकार को घेरने के लिए सपा साइकिल यात्रा निकालने वाली है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को चुनाव से कुछ वक्त पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की याद आई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और लगभग सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है। इसी बीच अखिलेश यादव को एक साल से जेल में बंद आजम खान की याद आई है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अंग्रेजों की तरह कंपनी शासन थोपना चाहती है भाजपा: अखिलेश 

सपा का आरोप है कि प्रदेश की योगी सरकार बेवजह आजम खान को फंसा रही है। जिसके चलते सरकार को घेरने के लिए सपा साइकिल यात्रा निकालने वाली है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में 12 मार्च को आजम खान के संसदीय क्षेत्र रामपुर से 350 किमी लंबी साइकिल यात्रा की शुरुआत होगी।

350 किमी लंबी साइकिल यात्रा

रामपुर से 12 मार्च को शुरू होने वाली साइकिल यात्रा 21 मार्च को लखनऊ में पहुंचने के साथ ही समाप्त हो जाएगी। इस यात्रा के पहले चरण में स्वयं अखिलेश यादव शामिल होंगे और 11 किमी की साइकिल यात्रा करेंगे। बता दें कि योगी सरकार ने आजम खान के खिलाफ एक के बाद एक 86 मुकदमें दर्ज किए हैं और अभी तक सपा को बड़े स्तर पर आजम खान की याद नहीं आई थी। हालांकि छोटे स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जरूर आजम खान की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया था। 

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार पर अखिलेश यादव का निशाना, कहा- अहंकार ने दिल्‍ली के शासकों को अंधा और बहरा बना दिया 

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान की रिहाई की मांग उठाई थी। लेकिन अब बड़े स्तर पर आजम खान की रिहाई को लेकर समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा शुरू होने वाली है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़