UP Election 2022 । मंच से खाकी वर्दी वालों पर भड़के अखिलेश, ए पुलिस वालों, ए पुलिस... तुमसे ज्यादा बदतमीज...

Akhilesh
अंकित सिंह । Feb 16 2022 8:38PM

अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में ही सपा और सपा के गठबंधन ने शतक लगा लिया है और अगर कन्नौज और तीसरे चरण में अपने लोगों का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि तीसरे चरण से लेकर सातवें चरण तक इनके बूथों में कोई दिखेगा नहीं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जारी है। इन सब के बीच तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार भी अपने चरम पर है। आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज के तिरवा में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। चुनावी सभा को संबोधित करने के ही दौरान अखिलेश यादव पुलिस वालों पर भड़क गए। दरअसल, उस वक्त मंच के पास खड़ी भीड़ को पुलिस हटाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ए पुलिस वालों, ए पुलिस, क्यों कर रहे हो तमाशा। तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता। इसके साथ ही अखिलेश ने यह भी कह दिया कि बीजेपी वालों ने रेट कार्ड इश्यू करवाए थे, याद है ना... एक जात के अधिकारी थे जिन्होंने अन्याय किया था कि नहीं किया था।

अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में ही सपा और सपा के गठबंधन ने शतक लगा लिया है और अगर कन्नौज और तीसरे चरण में अपने लोगों का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि तीसरे चरण से लेकर सातवें चरण तक इनके बूथों में कोई दिखेगा नहीं। BJP धोखेबाज और झूठे हैं। बीजेपी हमें बदनाम करना चाहते हैं क्योंकि हम लोग काम करने वाले हैं और समाज में खुशहाली लाने वाले हैं। अखिलेश ने कहा कि हम आपको सचेत कर रहे हैं, बाहरी लोग अफवाह फैला सकते हैं। मैंने सुना है कि कन्नौज में कुछ लोग वर्दी छोड़कर आए हैं। इस डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है। वे लखीमपुर में अपने बुलडोजर क्यों नहीं चला रहे हैं?

इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव: दो चरणों के मतदान के बाद अमित शाह और अखिलेश यादव ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा, जानिए तीसरे चरण की 59 सीटों का गणित

बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोग वर्दी उतारकर भी आ गए हैं, जिन्होंने जिंदगी भर लूटा है और वसूली किया है। माना जा रहा है कि अखिलेश का निशाना असीम अरुण की तरफ था। असीम अरुण ने हाल में ही वीआरएस लिया था और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। असीम अरुण दलित जाति से आते हैं और कन्नौज सदर सीट से भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है। फिलहाल असीम अरुण लगातार प्रचार कर रहे हैं और गांव गांव जाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़