इंडिगो संकट पर Akhilesh Yadav का केंद्र सरकार पर हमला

Akhilesh Yadav
ANI
एकता । Dec 7 2025 5:17PM

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इंडिगो संकट के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिगो द्वारा 'इलेक्टोरल बॉन्ड' में चंदा दिए जाने के कारण एयरलाइन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यादव ने कहा कि यह घटना इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि कैसे पूंजीपति ताकतें सरकार पर हावी हो रही हैं, जिससे सरकार बेबस है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को इंडिगो एयरलाइन में चल रहे संकट को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है।

'इलेक्टोरल बॉन्ड' के कारण कार्रवाई नहीं

पीटीआई न्यूज़ एजेंसी द्वारा जारी एक वीडियो में, अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाया कि एयरलाइन पर इलेक्टोरल बॉन्ड के चंदे की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा, 'सरकार बिना किसी वजह के इंडिगो पर दबाव नहीं डाल रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इंडिगो ने उन्हें इलेक्टोरल बॉन्ड दिए थे।'

इसे भी पढ़ें: इंडिगो की उड़ानें बाधित होने पर DGCA का कड़ा रुख, अकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस

पूंजीपति सरकार पर हावी हो रहे हैं

यादव ने आगे कहा कि इंडिगो के पास तैयारी करने के लिए काफी समय था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने इस स्थिति को देश में पूंजीपतियों के सरकार पर हावी होने का उदाहरण बताया। उन्होंने जोर देकर कहा, 'यह पहला साफ उदाहरण है जो दिखाता है कि पूंजीवादी ताकतें सरकार पर हावी हो रही हैं और सरकार के पास कोई रास्ता नहीं है।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़