अखिलेश यादव का आरोप, कहा- भाजपा ने किया जनता से धोखा

akhilesh-yadav-s-allegation-said-bjp-deceived-people
[email protected] । May 15 2019 6:56PM

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने धोखा दिया है। उनकी नींव झूठ और नफरत पर टिकी है और इस बार इस गठबंधन ने तय किया है कि नफरत की दीवारों को गिराकर इनका सफाया करने का काम आने वाले दिनों में भी किया जाएगा।

देवरिया (उप्र)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा के लोगों ने जनता को धोखा दिया है और उसकी नींव झूठ एवं नफरत पर टिकी है। अखिलेश ने यहां एक चुनावी सभा में कहा,  भाजपा ने वादा किया था कि एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी लेकिन वर्तमान सरकार ने जो फैसले लिए हैं, आज रोजगार किसी के भी हाथ में नहीं है। 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने धोखा दिया है। उनकी नींव झूठ और नफरत पर टिकी है और इस बार इस गठबंधन ने तय किया है कि नफरत की दीवारों को गिराकर इनका सफाया करने का काम आने वाले दिनों में भी किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़