भाजपा ने बुक कराए सभी विमान एवं हेलीकॉप्टर, कांग्रेस को करना पड़ रहा है संघर्ष

all-the-aircrafts-and-helicopters-booked-by-the-bjp-the-congress-has-to-struggle
[email protected] । Jan 22 2019 8:39PM

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘चुनावी संसाधन के मामले में भले ही भाजपा से हमारा कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव में हम उन्हें हराने में सफल रहेंगे।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार के मकसद भाजपा ने तकरीबन सारे निजी चार्टर्ड विमानों एवं हेलीकॉप्टरों की बुकिंग करा ली है और ऐसे में इनके लिए कांग्रेस को ‘संघर्ष करना पड़ रहा है।’ 

शर्मा ने यह भी कहा कि चुनावी संसाधनों के मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच कोई बराबरी नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा ने चुनाव के लिए तकरीबन सारे चाटर्ड विमान और हेलीकॉप्टर बुक करा लिए हैं। कांग्रेस इनके लिए संघर्ष कर रही है।’’ 

यह भी पढ़ें: गिरिराज का सवाल, EVM हैकिंग का दावा करने वाला ISI या ISIS का आदमी तो नहीं?

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘चुनावी संसाधन के मामले में भले ही भाजपा से हमारा कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव में हम उन्हें हराने में सफल रहेंगे।’’ शर्मा ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की पूरी रूपरेखा फरवरी के आखिर में सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस देश को नयी दिशा देने तथा समस्याओं के समाधान का उल्लेख होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़