गिरिराज का सवाल, EVM हैकिंग का दावा करने वाला ISI या ISIS का आदमी तो नहीं?

giriraj-s-question-is-not-isi-or-isis-claiming-evm-hacking
[email protected] । Jan 22 2019 8:17PM

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘सैयद शुजा और कांग्रेस के EVM ड्रामा पर मुझे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी जी की बात याद आ रही है कि ‘एक परिवार पूरे हिन्दुस्तान को तबाह और बर्बाद कर देगा।’’

नयी दिल्ली। लंदन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में ईवीएम हैकिंग के दावों के मामले में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को पूछा कि यह आरोप लगाने वाला शख्स सैयद शुजा कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई या आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का आदमी तो नहीं है। 

गिरिराज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शुजा ISIS/ISI का आदमी हो सकता है? जो भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है, भयावह है कि पाक/चीन के एजेंडा को कांग्रेस के शीर्ष नेता की देखरेख में संचालित एवं प्रायोजित किया गया। कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही देश में लोकतंत्र खत्म कर देना चाहती है, हम पहले भी इमरजेंसी देख चुके हैं।’’ 

यह भी पढ़ें: EVM हैकिंग पर सिब्बल की सफाई, कहा- साइबर विशेषज्ञ के दावे की होनी चाहिए जांच

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘सैयद शुजा और कांग्रेस के EVM ड्रामा पर मुझे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी जी की बात याद आ रही है कि ‘एक परिवार पूरे हिन्दुस्तान को तबाह और बर्बाद कर देगा।’’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़