AAP के कई उम्मीदवारों पर भ्रष्टाचार, दुष्कर्म, अन्य अपराधों के आरोप: विजय गोयल

allegations-of-corruption-misdeeds-other-offenses-against-aap-candidates-says-vijay-goel
[email protected] । Jan 15 2020 5:05PM

भाजपा नेता गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने 2013 में जोर देकर कहा था कि अगर किसी के चरित्र पर सवाल उठा या कोई भ्रष्टाचार, अपराध या सांप्रदायिकता फैलाने में संलिप्त पाया गया तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

नयी दिल्ली। भाजपा नेता विजय गोयल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप के उम्मीदवारों की सूची मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान के उलट है कि भ्रष्टाचार, अपराध, चरित्र और सांप्रदायिकता पर वह कभी समझौता नहीं करेंगे। 

गोयल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को जिस सूची की घोषणा की उसमें कई उम्मीदवारों पर भ्रष्टाचार, हिंसा, दुष्कर्म, दंगा और कई अन्य आपराधिक आरोप हैं। भाजपा नेता गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने 2013 में जोर देकर कहा था कि अगर किसी के चरित्र पर सवाल उठा या कोई भ्रष्टाचार, अपराध या सांप्रदायिकता फैलाने में संलिप्त पाया गया तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़