भाजपा के साथ आगामी चुनावों में जारी रहेगा गठबंधन, AIADMK के शीर्ष नेताओं ने कहा

अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ पनीरसेलवम ने कहा, “इस बैठक के जरिये मैं यह सूचित करना चाहूंगा कि आने वाले चुनावों (2021) में अन्नाद्रमुक और भाजपा का विजयी गठबंधन जारी रहेगा।”
चेन्नई। तमिलनाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक ने कहा कि भाजपा के साथ उसका गठबंधन 2021 विधानसभा चुनावों के लिये भी बरकरार रहेगा और भरोसा जताया कि वह अगले साल लगातार तीसरी बार चुनाव जीतेगी। अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ पनीरसेलवम और के पलानीस्वामी ने यहां एक सरकारी समारोह में यह घोषणा की। इस समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक हैं जबकि समन्वयक पनीरसेलवम उप-मुख्यमंत्री हैं।
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में बोले अमित शाह, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में PM मोदी के साथ खड़ा है देश
पनीरसेलवम ने कहा, “इस बैठक के जरिये मैं यह सूचित करना चाहूंगा कि आने वाले चुनावों (2021) में अन्नाद्रमुक और भाजपा का विजयी गठबंधन जारी रहेगा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह के देश को महाशक्ति बनाने की दिशा में काम करने का जिक्र करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिये बना गठबंधन जारी रहेगा। हमारा गठबंधन अधिकतम सीटें जीतेगा और अन्नाद्रमुक सत्ता में बरकरार रहेगी।
We will continue our alliance with BJP: O Panneerselvam, Deputy CM of Tamil Nadu and AIADMK coordinator pic.twitter.com/bC1GIw0PIz
— ANI (@ANI) November 21, 2020
अन्य न्यूज़