वो अमेरिकी राष्ट्रपति जो 1962 के युद्ध में खड़ा था भारत के साथ, लेकिन नहीं पूरा हो पाया दिल्ली दौरा

american-president-who-was-born-in-the-war-of-1962-with-india-but-could-not-complete-the-visit-to-delhi
अभिनय आकाश । Feb 24 2020 5:13PM

डोनाल्ड ट्रंप से पहले 6 अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आ चुके हैं। चाहे वो 1959 में सबसे पहले भारत आए राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहॉवर हो या रिचर्ड निक्सन। बराक ओबामा दो बार 2010 और फिर 2015 में भारत आए थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन (24-25 फरवरी) की भारत यात्रा पर पहुंच चुके हैं। गुजरात की धरती से अपने मित्र नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधने के साथ ही शाहरुख और अमिताभ बच्चन की फिल्मों की तारीफ की। ट्रंप यूएस के शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों के अलावा उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर हैं। वैसे तो डोनाल्ड ट्रंप से पहले 6 अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आ चुके हैं। चाहे वो 1959 में सबसे पहले भारत आए राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहॉवर हो या रिचर्ड निक्सन। बराक ओबामा दो बार 2010 और फिर 2015 में भारत आए थे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका भारत को करता है पसंद, ट्रंप बोले- किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते हैं भारतीय

लेकिन आपको बता दें कि एक अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे भी रहे जिनकी भारत से संबंध तो बेहद अच्छे थे लेकिन वो भारत के दौरे पर नहीं आ सके थे। साल 1962 के दौर में भारत-चीन के बीच जंग छिड़ गई थी। राष्ट्रपति जॉन कैनेडी तब अमेरिका खुलकर भारत के साथ खड़ा था। राष्ट्रपति कैनेडी भारत के प्रधानमंत्री नेहरू से अपने राजदूत गेलब्रिथ के माध्यम से ही संपर्क में थे। वे दिल्ली के डिप्लोमेटिक सर्किल में अपने 6 फीट 11 इंच लंबे कद के कारण भी पहचाने जाने लगे थे। जॉन एफ कैनेडी का 1964 में भारत की यात्रा का कार्यक्रम बना था। हालांकि कैनेडी की 22 नवंबर,1963 को हत्या कर दी गई थी। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़