प्रतापगढ़ में बोले अमित शाह, अखिलेश अच्छे गेंदबाज़ नहीं, मतदाताओं से की बीजेपी को जिताकर बाउंड्री लगाने की अपील

Amit Shah
अभिनय आकाश । Feb 22 2022 1:52PM

प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा में जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव अच्छे गेंदबाज़ नहीं है। अगर गेंदबाज़ फुलटॉस गेंद डाल दे तो बल्लेबाज़ को चौका लगाना चाहिए या नहीं लगाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमते ही सभी बड़े राजनीतिक चेहरों ने अपनी पूरी ताकत पांचवे चरण के चुनाव के लिए प्रचार में झोंक दी है। पांचवें चरण के लिए मतदान 27 फरवरी को होगी। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहराइज में जनसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह यूपी के प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते नजर आए। प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा में जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव अच्छे गेंदबाज़ नहीं है। अगर गेंदबाज़ फुलटॉस गेंद डाल दे तो बल्लेबाज़ को चौका लगाना चाहिए या नहीं लगाना चाहिए। आप ने 2014, 2017, 2019 में भाजपा को जिताया। अब 2022 में जिताकर बाउंड्री लगाने का काम  करो।

इसे भी पढ़ें: Yogi In Ayodhya । योगी बोले- समाजवादियों की संवेदना आतंकवादियों के प्रति, बीजेपी ने किया यूपी का विकास

अमित शाह ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा को जिताने का काम किया है। नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों की सरकार है। ये समाजवादी पार्टी वाले तब मजाक उड़ा रहे थे। अखिलेश बाबू, हम हिसाब देने आए हैं और आपका हिसाब मांगने भी आए हैं। सपा-बसपा-कांग्रेस का तीन चरणों में सूपड़ा साफ हो गया है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में  भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

इसे भी पढ़ें: UP में खिसक रही भाजपा की जमीन, बेहतर विकल्प देने की स्थिति है कांग्रेस: सचिन पायलट

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन दिया है। फिर से एक बार भाजपा सरकार बना दीजिए, माताओं-बहनों को होली और दीपावली को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी। स्वच्छ भारत के तहत योगी जी ने उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है। ये बुआ-भतीजा ने यूपी पर 15 साल राज किया, गरीबों के लिए कभी शौचालय नहीं बनाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़