Yogi In Ayodhya । योगी बोले- समाजवादियों की संवेदना आतंकवादियों के प्रति, बीजेपी ने किया यूपी का विकास

yogi ayodhya
अंकित सिंह । Feb 22 2022 1:38PM

योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकियों के साथ है। वे नहीं चाहते कि राज्य का विकास हो। भाजपा की डबल इंजन सरकार 'राम राज्य' की स्थापना के लिए काम कर रही है। प्रदेश में भाजपा मजबूत और स्थिर सरकार देगी।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव जारी है। इन सब के बीच एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जबरदस्त तरीके से प्रहार किया है। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि समाजवादियों की आस्था आतंकवादियों के प्रति है जबकि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में गरीबों का कल्याण किया। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकियों के साथ है। वे नहीं चाहते कि राज्य का विकास हो। भाजपा की डबल इंजन सरकार 'राम राज्य' की स्थापना के लिए काम कर रही है। प्रदेश में भाजपा मजबूत और स्थिर सरकार देगी। उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने अयोध्या में राम मंदिर पर हमला किया था सपा ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले उन आतंकवादियों पर दर्ज़ मकुदमों को वापस लेने का शर्मनाक काम किया था। समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकवादियों के साथ। उनकी संवेदना आतंकवादियों के प्रति हैं।

योगी ने कहा कि पेशेवर माफिया 4.5 वर्षों तक बिलों के अंदर दुबके थे, चुनाव की घोषणा के बाद फिर से बाहर आकर धमकीबाज बन गए। हमने कहा कि थोड़े दिन और इनकी गर्मी रहने दो 10 मार्च के बाद सब शांत हो जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण कर सकती थी? क्या बसपा ऐसा कर सकती थी? क्या 'बबुआ' कर सकते थे? क्या रामभक्तों पर गोली चलाने वाले इसे बनवाएंगे? क्या राम मंदिर में ताला लगाने वाले बनाएंगे? इसका निर्माण कौन कर रहा है? बीजेपी की डबल इंजन सरकार कर रही। योगी ने दावा किया कि जब हम अयोध्या की पांचों सीटें जितेंगे तो उत्तर प्रदेश में 325 सीटों का समर्थन भाजपा को प्राप्त होगा। 325 सीट का मतलब एक मज़बूत और दमदार सरकार होगी।

इसे भी पढ़ें: विजयन ने योगी की टिप्पणियों को बताया अनुचित, बोले- किसी मुख्यमंत्री के लिए दो राज्यों की तुलना करना उचित नहीं है

इससे पहले योगी ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार ने अपना एक नया ब्रांड बनाया है- “एक्सप्रेस-वे के लिए भी बुलडोजर उपयोगी है और माफियाओं पर चलाने के लिए भी।” राजधानी लखनऊ की पूर्व और उत्तर विधानसभा प्रत्याशियों के लिए आयोजित जनसभाओं में योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दिन में सोते हैं और सपना देखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को सपना देखने वाले नहीं संकल्पों के साथ आगे बढ़ाने वाली सरकार चाहिये। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना एक नया ब्रांड बनाया है- “एक्सप्रेस-वे के लिए भी बुलडोजर उपयोगी है और माफियाओं पर चलाने के लिए भी।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़