बिहार के वैशाली में पुलिस हिरासत में बीमार पड़े आरोपी व्यक्ति की अस्पताल में मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

बिहार के वैशाली जिले के एक सरकारी अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि की। मृतक की पहचान मोहम्मद नासिर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को राजा पाकर इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के आरोप में नासिर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। दरअसल, यह घटना एक आइसक्रीम विक्रेता से पैसों के लेन-देन को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद हिंसा में बदल गई थी। जिसमें एक महिला कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

भीड़ ने पुलिस पर हमला कर पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वैशाली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा ने पीटीआई-को बताया कि सभी आरोपियों को महुआ थाने के हवालात में रखा गया था।

नासिर ने अचानक बेचैनी होने की शिकायत की, जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। स्थिति को देखते हुए राजा पाकर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़