पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुज़ुर्ग दंपति की मौत

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 16 2025 5:09PM
पांडे ने बताया कि सुबह 9 और 10 बजे के बीच जब दंपति रेलवे पटरी पार कर रहा था तब गोरखपुर से गोंडा जा रही एक ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद थानाक्षेत्र में चकिया गांव के पास बुधवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से एक बुज़ुर्ग दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। खलीलाबाद के कोतवाल पंकज पांडे ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे पटरी से शव बरामद किए।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान प्रहलाद (75) और उनकी पत्नी संत राजी देवी (70) के रूप में हुई तथा दोनों चकिया गांव के रहने वाले थे। पांडे ने बताया कि सुबह 9 और 10 बजे के बीच जब दंपति रेलवे पटरी पार कर रहा था तब गोरखपुर से गोंडा जा रही एक ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़











