रोहिंग्या मुस्लिमों के फिर से बसने पर बोले अनिल विज, भारत कोई धर्मशाला नहीं, इसका करेंगे इंतजाम

Anil Vij
अभिनय आकाश । Mar 19 2021 5:01PM

अनिल विज ने कहा कि उनके बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। आगे कार्रवाई की जाएगी। निश्चित तौर पर भारत एक धर्मशाला तो है नहीं कि जिसका दिल करे वे यहां आकर रुक जाएं और ठहरने लग जाएं। उसका हम इंतजाम करेंगे।

रोहिंग्या मुसलमानों पर केंद्र के एक्शन के बाद हरियाणा की सरकार भी गंभीर नजर आ रही है। जिसकी बानगी हरियाणा के गृह मंत्री के बयान में दिखी। प्रदेश के मेवात इलाके में रोहिंग्या मुस्लिमों के बसने की खबरों पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। आगे कार्रवाई की जाएगी। निश्चित तौर पर भारत एक धर्मशाला तो है नहीं कि जिसका दिल करे वे यहां आकर रुक जाएं और ठहरने लग जाएं। उसका हम इंतजाम करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा में बोले मनोहरलाल खट्टर, हरियाणा सरकार 2025 तक NEP कर देगी लागू

 गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के मेवात में रोहिंग्या मुसलमानों की तादाद दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा में रोहिंग्या की भारी तादाद में मौजूदगी के दस्तावेजों के साथ उनके यहां रहने को देश और प्रदेश की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़