चीन को सबक सिखाने की एक और तैयारी, आधुनिक गश्ती नौकाएं खरीदेगी भारतीय सेना

फास्ट पेट्रोल नौका की डिलीवरी सेना को मई 2021 से मिलने शुरू हो जाएगी। नौकाओं का संचालन और रखरखाव भारतीय सेना के इंजीनियर्स के द्वारा किया जाएगा।
एलएसी पर जारी विवाद के बीच भारतीय सेना सीमा पर अपनी ताकत को और मजबूत करने जा रही है। सीमा पर गश्ती के लिए सेना ने आधुनिक नौकाओं को खरीदने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है। इन नौकाओं के आने से सेना चीन की हर चाल पर पैनी नजर रख सकती है। यह नौकाएं पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील और सीमावर्ती क्षेत्रों के अन्य जल निकायों में गश्त करने के लिए सेना की मदद करेंगे। सेना ने इसके लिए 12 फास्ट पेट्रोल नौका खरीदने के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है।
फास्ट पेट्रोल नौका की डिलीवरी सेना को मई 2021 से मिलने शुरू हो जाएगी। नौकाओं का संचालन और रखरखाव भारतीय सेना के इंजीनियर्स के द्वारा किया जाएगा। आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच टकराव 2020 के मई जून में शुरू हुआ था। अब तक दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन स्थितियां जस के तस बनी हुई है। पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि अभी भी एलएसी पर परिस्थितियां अनुकूल नहीं हुई है।The delivery of the Fast Patrol Boats would commence from May 2021. The boats would be operated and maintained by the Corps of Engineers of the Indian Army. https://t.co/S4Xt2esyng
— ANI (@ANI) January 2, 2021
अन्य न्यूज़











