Chhattisgarh Naxal Encounter: एक और करारा प्रहार, नक्सलवाद ले रहा है अंतिम सांस, गृह मंत्री के बयान को चरितार्थ करते सुरक्षाबल के जवान

Naxalism
ANI
अभिनय आकाश । Jan 21 2025 12:19PM

अधिकारी ने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), छत्तीसगढ़ से कोबरा और ओडिशा से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के सुरक्षा कर्मियों की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन में शामिल थी। अधिकारी ने कहा कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से सिर्फ 5 किमी दूर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट आरक्षित जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर 19 जनवरी की रात को ऑपरेशन शुरू किया गया था।

ओडिशा के साथ राज्य की सीमा पर गरियाबंद जिले में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 14 माओवादी मारे गए। इस संख्या में दो महिला माओवादी भी शामिल हैं जो सोमवार को ऑपरेशन में मारी गईं। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में ₹1 करोड़ का इनामी माओवादी भी मारा गया, मुठभेड़ जारी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि माओवादियों की हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। उसी ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में दो महिला माओवादी मारी गईं और एक कोबरा जवान घायल हो गया। सोमवार देर रात और मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में ताजा गोलीबारी हुई। अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि 12 और माओवादी मारे गए। 

इसे भी पढ़ें: क्या उद्धव-फडणवीस फिर होंगे साथ? सामना ने 'देवा भाऊ' की जमकर की तारीफ, संजय राउत भी CM के हुए मुरीद

अधिकारी ने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), छत्तीसगढ़ से कोबरा और ओडिशा से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के सुरक्षा कर्मियों की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन में शामिल थी। अधिकारी ने कहा कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से सिर्फ 5 किमी दूर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट आरक्षित जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर 19 जनवरी की रात को ऑपरेशन शुरू किया गया था। अधिकारी ने कहा कि सोमवार को ऑपरेशन के दौरान दो महिला माओवादियों को मार गिराया गया और मुठभेड़ स्थल से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल सहित बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और आईईडी बरामद किए गए। 

इसे भी पढ़ें: Naxals in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए

माओवादियों पर कार्रवाई केंद्र सरकार की 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिज्ञा का हिस्सा है, एक प्रतिज्ञा जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तब दोहराया जब उनके वाहन को नक्सलियों द्वारा उड़ा दिए जाने के बाद आठ जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) जवानों और एक चालक की जान चली गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़