कांग्रेस की विपक्ष से गुजारिश, कहा- भाजपा विरोधी ताकतें एक दूसरे को न करें कमजोर

anti-bjp-forces-should-not-weaken-each-other-says-raj-babbar
[email protected] । Dec 29 2018 6:29PM

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो वादे किए थे, वो धोखा साबित हुए हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन को तैयार है क्योंकि जनता चाहती है कि सब साथ आएं। उसने यह भी कहा कि भाजपा विरोधी दलों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री जी ने जो वादे किए थे, वो धोखा साबित हुए हैं। जनता इनसे छुटकारा चाहती है। हमारा रुख बहुत साफ है कि जो भाजपा से जनता को निजात दिलाने के लिए हमारे साथ आएगा, उसका स्वागत है।’

इसे भी पढ़ें : प्रशासन की गिरफ्त से दूर असली हत्यारे, कांग्रेस बोली- मुख्य न्यायधीश की निगरानी में हो जांच

उन्होंने कहा, ‘तीन प्रदेशों के नतीजों से साफ है कि लोग भाजपा की सरकार नहीं चाहते हैं। कांग्रेस जनता के सरोकार को लेकर चलती है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि भाजपा को हराने के लिए जनता चाहती है सब साथ हों और हम भी चाहते हैं सब साथ हों।’ बब्बर ने कहा, ‘भाजपा के खिलाफ ताकतों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़