पशु गलियारे के लिए Assam के ओरंग राष्ट्रीय उद्यान में अतिक्रिमण रोधी अभियान शुरू

encroachment
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ओरंग राष्ट्रीय उद्यान सोनितपुर और दरांग जिलों में 89 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान तक एक पशु गलियारे की कब्जाई गई भूमि को खाली करने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

असम सरकार ने ओरंग राष्ट्रीय उद्यान में पशु गलियारे को ‘कब्जा मुक्त’ कराने के वास्ते चार दिन लंबा अभियान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को शुरू किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभियान दो दिन सोनितपुर जिले में और दो दिन दरांग जिले में चलाया जाएगा। ओरंग राष्ट्रीय उद्यान सोनितपुर और दरांग जिलों में 89 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान तक एक पशु गलियारे की कब्जाई गई भूमि को खाली करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। सोनितपुर के उपायुक्त देब कुमार मिश्रा ने कहा कि जिन इलाकों में यह अभियान चलाया जाना है, वह सभी क्षेत्र जिले के छार (नदी तटीय) क्षेत्र हैं।

उन्होंने कहा, “ आज पांच ‘छार’ क्षेत्रों में अभियान चलाया गया और सोमवार को ऐसे ही अन्य चार स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा। आज अभियान सुचारू रूप से चलाया गया।” अधिकारी ने कहा कि लगभग 800 परिवार अतिक्रमित भूमि में रह रहे थे और उनमें से अधिकांश ने पहले ही क्षेत्र को खाली कर दिया था। अभियान के दौरान राष्ट्रीय उद्यान की 13,000 एकड़ से अधिक की जमीन को मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़