हॉस्पिटल में शव पर रेंग रही थी चीटियां, वायरल तस्वीर को देखकर दुखी हुए कमलनाथ और सिंधिया

ants-found-crawling-over-dead-patients-eyes-in-mp-hospital
दिनेश शुक्ल । Oct 17 2019 8:17PM

वायरल हुए फोटो में मृतक के आंखों पर चीटियां लगने की तस्वीर जब सामने आई तो मानवीय संवेदनाओं को लेकर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया।

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में मंगलवार को मेडिकल वार्ड में 5 घंटे पड़े रहे शव की फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो अस्पताल प्रबंधन के साथ प्रशासन भी जग गया। वायरल हुए फोटो में मृतक के आंखों पर चीटियां लगने की तस्वीर जब सामने आई तो मानवीय संवेदनाओं को लेकर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद बुधवार सुबह से ही हड़कंप मच गया और पूरा प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जाँच के लिए अस्पताल पहुँच गए।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ को समर्थन देने वाले भाजपा विधायक ने कहा, मैं भाजपा में था, हूं और रहूंगा भी

शिवपुरी के फक्कड कलोनी निवासी मरीज बालचंद लोधी को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां मंगलवार सुबह 6 बजे उनकी मौत हो गई। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और नर्सों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। अनदेखी के चलते 5 घंटे तक शव यूं ही पड़ा रहा और मृतक की आंखों के आसपास चीटियां लग गईं। इस दौरान किसी ने यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को देखकर लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस तस्वीर को देखने के बाद ट्वीट किया कि यह बेहद असंवेदनशील है, ऐसी घटनाएं मानवता व इंसानियत को शर्मसार करती है। मुख्यमंत्री ने इसे बर्दास्त से बाहर बताते हुए घटना की जांच के आदेश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए। जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि रामश्री बाई व उनके परिवार को दुःख पहुंचा है, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। इस घटना को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से भी चर्चा की और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि ऐसा संदेश जाए कि दोबारा किसी के साथ भी इस तरह की घटना घटित न हो। शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सिंधिया परिवार को परिवारिक लगाव रहा है और यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है।

इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराष्ट्र की जगह मध्यप्रदेश पर दे रहे ध्यान, कमलनाथ को लिखा दूसरा पत्र

जबकि अस्पताल पहुंचा प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आधे घंटे की बैठक के बाद सिविल सर्जन डॉ. पी.के. खरे सहित पांच लोगों पर कार्रवाही की जिसमें नर्स प्रियंका बिहारे, अलका गुप्ता और रेवती सूर्यवंशी व वार्ड बॉय संजय शर्मा को निलंबित कर दिया गया तथा सुरक्षा गार्ड केशव रावत को हटा दिया गया। साथ ही ड्यूटी पर मौजूद रहे डॉक्टर दिनेश राजपूत के निलंबन का प्रस्ताव कलेक्टर अनुग्रह पी ने सभागायुक्त एसबी ओझा को भेजा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़