पहली बार के मतदाताओं से मतदान में सक्रियता से भाग लेने की अपील लोकतंत्र को मजबूत करेगी : शाह

शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पहली बार के मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने की अपील हमारे लोकतंत्र को सशक्त बनाने, प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए एक ठोस कदम है।’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली बार के मतदाताओं से चुनावी प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने की अपील भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने, उसे प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए एक ठोस कदम है।
रविवार को अपने मासिक ‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण में, मोदी ने पहली बार के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने की अपील की थी और कहा कि उनका पहला वोट देश के लिए होना चाहिए।
शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पहली बार के मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने की अपील हमारे लोकतंत्र को सशक्त बनाने, प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए एक ठोस कदम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘युवा हमारी जनता के सामूहिक भविष्य के शिल्पी हैं। मैं हमारे युवाओं से अपील करता हूं कि वे ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान को अपने तरीके से सफल बनाने के लिए अपनी रचनात्मक सूझबूझ का उपयोग करें।
अन्य न्यूज़