अमरावती में रेलवे, रिंग रोड और स्पोर्ट्स सिटी के लिए ‘लैंड पूलिंग’ के दूसरे चरण को मंजूरी

ring road
ANI
Renu Tiwari । Nov 29 2025 8:49AM

आंध्र प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री पी. नारायण ने शुक्रवार को कहा कि कैबिनेट ने अमरावती के ग्रीनफील्ड राजधानी शहर का विस्तार करने के लिए ‘लैंड पूलिंग’ के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है, जिसमें 16,000 एकड़ से अधिक भूमि शामिल है।

आंध्र प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री पी. नारायण ने शुक्रवार को कहा कि कैबिनेट ने अमरावती के ग्रीनफील्ड राजधानी शहर का विस्तार करने के लिए ‘लैंड पूलिंग’ के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है, जिसमें 16,000 एकड़ से अधिक भूमि शामिल है। इस योजना में एक ‘इनर रिंग रोड’, रेलवे बुनियादी ढांचा और एक अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण शामिल है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी मानहानि केस: अदालत ने सत्यकी सावरकर को यू-ट्यूब वीडियो दिखाने की अनुमति नहीं दी

कैबिनेट बैठक के बाद नारायण ने संवाददाताओं से कहा कि ‘लैंड पूलिंग’ के दूसरे चरण का उद्देश्य अमरावती के चारों ओर एक इनर रिंग रोड (आईआरआर) का निर्माण करना, एक रेलवे स्टेशन का निर्माण, रेलवे लाइन बिछाना और एक अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स सिटी विकसित करना है।

इसे भी पढ़ें: ताजिकिस्तान में चीनी खदान पर ड्रोन हमला: तीन की मौत, पाकिस्तान ने तालिबान को घेरा, अफगानिस्तान से जुड़े तार!

उन्होंने बताया, “कैबिनेट ने अमरावती के विस्तार के लिए अतिरिक्त ‘लैंड पूलिंग’ को मंजूरी दे दी है। दूसरे चरण के तहत सात गांवों से जमीन पूल की जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़