देश की रक्षा के लिए अब सीमा पार करने से नहीं हिचकिचाते सशस्त्र बल: राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ पर कहा कि आतंकवाद से निपटने के भारत के रुख में बड़ा बदलाव आया है क्योंकि अब उसके सशस्त्र बल देश की रक्षा करने के लिए सीमा पार करने से नहीं हिचकिचाते। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर बम बरसाए थे।
I salute the @IAF_MCC for its unmatched bravery and courage exhibited during Balakote air strikes. Our government led by PM Shri @narendramodi has adopted a different approach from earlier governments. Now we do not hesitate to cross the border to protect India against terrorism.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 26, 2020
सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख और आतंकवाद का मुकाबले करने के हमारे तरीकों को बदलने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 का बालाकोट हवाई हमला इस बदलाव के गवाह हैं। यह निश्चित तौर पर नया और आत्मविश्वास से भरा भारत है।’’
I salute the @IAF_MCC for its unmatched bravery and courage exhibited during Balakote air strikes. Our government led by PM Shri @narendramodi has adopted a different approach from earlier governments. Now we do not hesitate to cross the border to protect India against terrorism.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 26, 2020
अन्य न्यूज़