सेना और BSF के जवानों को उच्चतम स्तर पर अलर्ट किया गया

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की पांच चौकियों को नष्ट कर दिया और सीमा पार से हो रही गोलीबारी और गोलाबारी का करारा जवाब दिया।
जम्मू। पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के बाद सेना और बीएसफ को सीमा पर उच्चतम स्तर पर अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रातभर नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों और नागरिकों इलाकों में गोलीबारी की। यह गोलीबारी बुधवार को रुकी। दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव को देखते हुए अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमला किया था।
Union Home Minister Rajnath Singh is holding a high-level meeting at North block; NSA, RAW chief, Home Secretary and other officials present at the meeting https://t.co/dOrQVYTuxJ
— ANI (@ANI) February 27, 2019
सीमा क्षेत्र में रहने वाले सभी नागरिकों को घरों के भीतर ही रहने और बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू, राजौरी और पुंछ के इलाकों में सीमा पार से भारी गोलीबारी और गोलाबारी हुई। हालांकि बुधवार को सीमा पार से कोई गोलीबारी और गोलाबारी नहीं हुई। खबरों के अनुसार सीमा क्षेत्र में रहनेवाले लोगों में डर का माहौल है और उनमें से कुछ सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के पुंछ और नौशेरा में भारतीय हवाईक्षेत्र का उल्लंघन किया।
इसे भी पढ़ें: कायर पाक ने कबूला, भारत में हमला करने के लिए हमारे विमानों ने पार की LOC
एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की पांच चौकियों को नष्ट कर दिया और सीमा पार से हो रही गोलीबारी और गोलाबारी का करारा जवाब दिया। इस दौरान कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। गुरुवार को शाम छह बजकर 30 मिनट से पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उलंलघन शुरू किया। हालांकि भारतीय सैनिकों ने इसका करार जवाब दिया। इस गोलीबारी में भारतीय सेना के पांच जवान जख्मी हए हैं जिनमें से दो को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भेजा गया है।
अन्य न्यूज़