Breaking News : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में खाई में गिरने से सेना के जेसीओ की मौत

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक सेना के जवान की मौत हो गयी। पुंछ जिले में सेना के एक ‘जूनियर कमीशन्ड अधिकारी’ (जेसीओ) की गलती से फिसलकर गहरी खाई गिर जाने से मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक सेना के जवान की मौत हो गयी। पुंछ जिले में सेना के एक ‘जूनियर कमीशन्ड अधिकारी’ (जेसीओ) की गलती से फिसलकर गहरी खाई गिर जाने से मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सूबेदार शुक्रवार शाम को बेहरामगल्ला के सेरी मस्तान इलाके में एक तलाश अभियान दल का नेतृत्व कर रहे थे तभी एक खड़ी ढलान पर चढ़ते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गए।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी में शामिल अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, आठ लोग गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने राहत अभियान शुरू किया और जेसीओ को मृत पाया। अधिकारियों ने बताया कि कानूनी और चिकित्सीय औपचारिकता पूरी होने के बाद जेसीओ के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह नगर भिजवाया गया है।
इस खबर को अपडेट किया जाएगा...
अन्य न्यूज़












