ST समाज के लिए AAP का 8 सूत्री एजेंडा, केजरीवाल बोले- खाली पड़े 3,000 पद भरे जाएंगे

Arvind Kejriwal
प्रतिरूप फोटो

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एसटी समाज के लोगों के लिए फॉरेस्ट राइट एक्ट को लागू करवाया जाएगा और एसटी समाज के लोगों का जमीनों पर जो हक बनता है वो दिया जाएगा। विधानसभा में 12.5 फीसदी सीट होनी चाहिए जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है उसे लागू करवाया जाएगा।

पणजी। गोवा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुटी हुई हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एसटी समाज के लिए 8 सूत्री एजेंडा पेश किया। केजरीवाल ने कहा कि अगर गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो ट्राइबल सब प्लान का कुल पैसा आदिवासियों पर खर्च किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में भाजपा ने 15 सालों तक सिर्फ घोटाले किए और कांग्रेसियों को प्रोटेक्ट किया: केजरीवाल 

उन्होंने कहा कि एसटी समाज के लोगों के लिए फॉरेस्ट राइट एक्ट को लागू करवाया जाएगा और एसटी समाज के लोगों का जमीनों पर जो हक बनता है वो दिया जाएगा। विधानसभा के अंदर 12.5 फीसदी एसटी समाज की सीट होनी चाहिए जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है उसे लागू करवाया जाएगा।

आम आदमी पार्टी का 8 सूत्री एजेंडा:

  • आदिवासियों पर खर्च होगा ट्राइबल सब प्लान का पैसा।
  • खाली पड़े 3,000 पद भरे जाएंगे।
  • फॉरेस्ट राइट एक्ट को लागू किया जाएगा।
  • विधानसभा में 12.5 फीसदी आरक्षण।
  • निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी।
  • मुफ्त शिक्षा।
  • 18 साल से ज्यादा की महिलाओं को 1,000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
  • एसटी समाज के युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो 3,000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: गोवा में आप उम्मीदवारों ने दल बदल नहीं करने का वादा करते हुए हलफनामे पर हस्ताक्षर किए

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रमोद सावंत के पास कुछ काम नहीं है और वो हमेशा दिल्ली में ही बैठे रहते हैं। इसी बीच उन्होंने कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का जिक्र करते हुए कहा कि यह लोग कुछ भी बोलते रहते हैं और जनता इससे परेशान हो चुकी है क्योंकि उन्हें सिर्फ मुद्दों का समाधान चाहिए। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि आपको उनसे (सुरजेवाला) पूछना चाहिए था कि गोवा के लिए आपका क्या एजेंडा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़