गोवा में भाजपा ने 15 सालों तक सिर्फ घोटाले किए और कांग्रेसियों को प्रोटेक्ट किया: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों ने कांग्रेसवालों को प्रोटेक्ट करने के अलावा कोई काम नहीं किया। जब माइनिंग बंद हुई थी उस वक्त कहा गया था कि कांग्रेस सरकार ने माइनिंग को लेकर बहुत बड़ा स्कैम हुआ था, इसको लेकर शाह कमीशन बैठी थी लेकिन भाजपा वालों ने कुछ नहीं किया।
पणजी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को डोना पाउला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गोवा में भाजपा ने 15 साल राज किया। मैं पूछना चाहता हूं कि इन 15 सालों में भाजपा ने गोवा के लोगों के लिए क्या किया? कुछ भी नहीं किया। भाजपा ने 15 सालों में सिर्फ घोटाले किए।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह को फ्री बिजली मिले तो तकलीफ नहीं, जनता को मिलने पर क्यों लगती है मिर्ची: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि गोवा कैबिनेट में मौजूद एक मंत्री पर सेक्स स्कैंडल का आरोप है, एक के ऊपर जॉब स्कैम का, एक के ऊपर पॉवर स्कैम का, एक के ऊपर वेंटिलेटर स्कैम का आरोप है। भाजपा ने 5 सालों के अंदर स्कैम करने के अलावा कोई काम नहीं किया। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों ने कांग्रेसवालों को प्रोटेक्ट करने के अलावा कोई काम नहीं किया। जब माइनिंग बंद हुई थी उस वक्त कहा गया था कि कांग्रेस सरकार ने माइनिंग को लेकर बहुत बड़ा स्कैम हुआ था, इसको लेकर शाह कमीशन बैठी थी लेकिन भाजपा वालों ने कुछ नहीं किया।
For 15 years, @BJP4Goa has ruled the state. What have they done for their supporters? I'm appealing to the supporters of BJP in Goa, give us one chance. We have a vision for Goa, we will give you what BJP has failed to deliver - @ArvindKejriwal#EkChanceKejriwalak pic.twitter.com/o7t0maXFWc
— Aam Aadmi Party Goa (@AAPGoa) February 3, 2022
इसे भी पढ़ें: भाजपा गोवा में अगली सरकार बनाने के लिये कांग्रेस के दलबदल पर निर्भर: अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस और दूसरी पार्टी के नेताओं को प्रोटेक्ट करने का काम किया है। अगर आपने भाजपा को वोट दे दिया तो उनके पास कोई योजना नहीं है लेकिन एक बार आप हमें वोट देकर देखिए। हमारे द्वारा किए गए कामों का आपको फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हम 24x7 बिजली देंगे, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे।
अन्य न्यूज़












