Arvind Kejriwal ने की Manish Sisodia की तारीफ, कहा 100 प्रतिशत नंबर लेकर आएंगे बाहर

Arvind Kejriwal CM
प्रतिरूप फोटो
Twitter @ArvindKejriwal
रितिका कमठान । Mar 19, 2023 3:24PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार 19 मार्च को मनीष सिसोदिया की जमकर तारीफ की है। उन्होंने दिल्ली में एक स्कूल की नई बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के दौरान कहा कि भगवान मनीष जी की परीक्षा ले रहे है, जिसमें वो पूरी तरह से उत्तीर्ण होंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया की 19 मार्च को जमकर तारीफ की है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से लगातार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य नेता केंद्र सरकार को लेकर हमलावर है। अब अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया की जमकर तारीफ की है।

अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रोहिणी में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज एक्सीलेंस की नई स्कूल बिल्डिंग का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आज हमारे साथ मनीष जी नहं है। अभी कुछ दिन पहले कुछ बच्चे मेरे पाए आए थे। उन्होंने कहा कि मनीष सर की बुहत याद आती है। शिक्षकों का भी कहना है कि वो मनीष जी को मिस करते है। उन्होंने कहा कि शिक्षक कहते हैं कि मनीष जी पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष जी ने दिल्ली के सभी स्कूलों के छात्रों के लिए खास मैसेज भेजा है। उन्होंने कहा है कि मैं ठीक हूं, चिंता नहीं करें और पढ़ाई पर ध्यान दें। उन्होने कहा कि मनीष जी को जेल से भी दिल्ली के छात्रों की पढ़ाई और सेहत की चिंता है।

उन्होंने कहा कि सच्चाई के रास्ते पर चलने वालों की परीक्षा भगवान लेते है। उन्होंने राजा हरिशचंद्र का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी भी भगवान ने परीक्षा ली थी की किसी समय में राजपाठ होने के बाद भी एक समय ऐसा आया जब उनके पास बेटे के शव के लिए कफन का इंतजाम करने की सुविधा नहीं थी। ऐसी ही परीक्षा अभी मनीष जी की हो रही है। इसमें वो 100 प्रतिशत अंकों के साथ पास होकर फिर आपके पास लौटेंगे।

अन्य न्यूज़