नामांकन दाखिल करने में क्यों हुई केजरीवाल को देरी ? निर्वाचन कार्यालय ने दी अहम जानकारी

arvind-kejriwals-nomination-no-deliberate-delay-says-delhi-poll-panel
[email protected] । Jan 22 2020 8:03AM

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने उन आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन प्रक्रिया में कार्यालय ने जानबूझकर विलंब किया। कार्यालय ने कहा कि वे तय प्रक्रियाओं का पालन कर रहे थे।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने उन आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन प्रक्रिया में कार्यालय ने जानबूझकर विलंब किया। कार्यालय ने कहा कि वे तय प्रक्रियाओं का पालन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतिम दिन ज्यादा उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने आए जिससे रिटर्निंग अधिकारी को ज्यादा समय लगा।

इसे भी पढ़ें: दो दिन...7 घंटे लाइन में लगने के बाद केजरीवाल ने भरा नामांकन

आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने दावा किया था कि अधूरे कागजात के साथ आए 35 उम्मीदवारों ने कहा कि जब तक वे नामांकन नहीं भर लेते तब तक मुख्यमंत्री को नामांकन नहीं भरने देंगे। पार्टी नेताओं को इसमें साजिश दिखी। इस बयान पर दिल्ली चुनाव कार्यालय ने प्रतिक्रिया दी है। बयान में बताया गया है कि इकाई को सोशल मीडिया के जरिए ऐसी जानकारी मिली कि उस पर मुख्यमंत्री के नामांकन पत्र दाखिले में जानबूझकर विलंब करने के आरोप लग रहे हैं। आरोपो में यह कहा जा रहा था कि रिटर्निंग अधिकारी एक उम्मीदवार के नामांकन पत्र को दाखिल करने में 30-35 मिनट का समय ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: AAP के खिलाफ भाजपा की किलाबंदी, मोदी और नीतीश मिलकर केजरीवाल को देंगे चुनौती

बयान में कहा गया, ‘‘ यह स्पष्ट किया जाता है कि यह जानकारी भ्रामक है और चुनाव कार्यालय की तरफ से जानबूझकर कोई विलंब नहीं किया गया।’’ दिल्ली सीईओ कार्यालय ने शाम को बयान जारी कर कहा, ‘‘आज नामांकन के आखिरी दिन उम्मीदवारों की भारी भीड़ थी। शाम तीन बजे की अंतिम समय सीमा तक नयी दिल्ली क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष 66 उम्मीदवार मौजूद थे। भारी भीड़ के कारण नामांकन प्रक्रिया में तीन बजे के बाद तक का समय लगा।’’

इसे भी देखें: AAP उम्मीदवारों की सालाना आय बढ़ी भी और घटी भी, लेकिन नजर नई दिल्ली सीट पर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़