गवाह पर हमले की साजिश रची थी आसाराम ने: पुलिस

आसाराम के एक शिष्य ने बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि प्रवचनकर्ता ने 2008 में दो बच्चों की रहस्यमयी मौत के सिलसिले में गवाह को मरवाने की साजिश रची थी।

अहमदाबाद। आसाराम बापू के यहां गिरफ्तार किये गये एक शिष्य ने बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि प्रवचनकर्ता आसाराम ने 2008 में यहां अपने आश्रम के पास दो बच्चों की रहस्यमयी मौत के सिलसिले में अपने खिलाफ गवाही देने वाले गवाह को मरवाने की साजिश रची थी। पुलिस के मुताबिक आसाराम के अनुयायी केडी पटेल को गुरुवार को यहां एक स्थानीय अदालत में समर्पण के बाद गिरफ्तार किया गया। उसने पुलिस पूछताछ में उक्त खुलासा किया।

पटेल ने कथित तौर पर गवाह राजू चांडक पर हमले के लिए पैसे का बंदोबस्त किया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) जेके भट्ट ने संवाददाताओं से कहा कि पटेल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आसाराम ने उससे चांडक पर हमले की साजिश रचने को कहा था, जिसने दोनों बच्चों की मौत के बाद आसाराम के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़