अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी

Ashok Gehlot said, BJP government in Rajasthan gets stuck in corruption
[email protected] । Jul 4 2018 12:06PM

उन्होंने मांग की कि सरकार योजना के तहत प्रथम फेज में मांग पत्र की राशि जमा कराने वाले लाखों गरीब किसानों के आवास में तुरन्त घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने प्रदेश भाजपा सरकार पर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबने और संस्थागत भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश का आमजन-विशेषकर गरीब किसान हर तरह से पिस रहा है।गहलोत ने कहा कि 'मैं आरोप लगाता रहा हूं कि यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इसने संस्थागत भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया है, जिसके चलते प्रदेश का आमजन - विशेषकर गरीब किसान हर तरह से पिस रहा है।' 

उन्होंने मांग की कि सरकार योजना के तहत प्रथम फेज में मांग पत्र की राशि जमा कराने वाले लाखों गरीब किसानों के आवास में तुरन्त घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते लाखों किसान अपने आवास में घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। अधिकारियों के पास इसका कोई संतोषप्रद जवाब भी नहीं है। गहलोत ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में भारी कमीशनखोरी के चलते किसानों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़