चुनाव से पहले अशोक तंवर ने कांग्रेस की सभी कमेटियों से दिया इस्तीफा

ashok-tanwar-resigns-from-all-congress-election-committees
[email protected] । Oct 3 2019 7:47PM

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें समितियों से मुक्त किया जाए और वह सामान्य कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।

नयी दिल्ली। हरियाणा में टिकट वितरण में अपने समर्थकों की अनदेखी से नाराज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने विधानसभा चुनाव के लिए बनी विभिन्न समितियों से इस्तीफा दे दिया है। तंवर ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें समितियों से मुक्त किया जाए और वह सामान्य कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। वह चुनाव के लिए बनी प्रदेश चुनाव समिति सहित कई समितियों में शामिल थे। 

इसे भी पढ़ें: हुड्डा से कलह के बाद तंवर से छिनी कुर्सी, शैलजा को मिली प्रदेश कांग्रेस की कमान

उन्होंने यह भी दावा किया कि हरियाणा कांग्रेस अब ‘हुड्डा कांग्रेस’ बनती जा रही है। तंवर ने टिकट वितरण में मेहनती कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बताया जाए कि किन मापदंडों के आधार पर टिकट दिए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़