असम कांग्रेस प्रमुख Gaurav Gogoi सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे

Gaurav Gogoi
ANI

कांग्रेस नेता ने कहा, चालक को मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई गई है। गोगोई ने कहा कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है और चिंता की कोई बात नहीं है।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई की गाड़ी बृहस्पतिवार को यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि वह हादसे में बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गोगोई ने बताया कि वह शहर में यात्रा कर रहे थे, तभी उनके चालक की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी अटकते हुए सड़क किनारे जाकर रुक गई।

कांग्रेस नेता ने कहा, चालक को मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई गई है। गोगोई ने कहा कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है और चिंता की कोई बात नहीं है। कांग्रेस सांसद ने कहा, “मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की, लेकिन शुक्र है कि मैं सुरक्षित हूं और चिंता की कोई बात नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़