राज्य में नकदी की स्थिति सामान्य, आम लोग आतंकित नहीं होः सुशील

ATMs go dry in Bihar, Dy CM Sushil Modi says situation will normalise soon
[email protected] । Apr 19 2018 9:22AM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यवासियों से अपील किया कि वे नकदी को लेकर आतंकित नहीं हो, एक-दो दिन में नकदी का प्रवाह सभी बैंकों में समान्य हो जायेगा।

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यवासियों से अपील किया कि वे नकदी को लेकर आतंकित नहीं हो, एक-दो दिन में नकदी का प्रवाह सभी बैंकों में समान्य हो जायेगा। मुख्य सचिवालय के सभाकक्ष में रिजर्व बैंक आफ इंडिया व राज्य में कार्यरत प्रमुख बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सुशील मोदी ने कहा कि रबी फसल तैयार होने और शादी-विवाह के मौसम की वजह से समान्य से कुछ ज्यादा नकद निकालने के कारण कुछ जिलों में नकदी की थोड़ी कमी हुई है, जिन्हें चिन्ह्ति कर लिया गया है और आरबीआई के सहयोग से बैंक वहां शीघ्र ही नकदी की आपूर्ति समान्य करने में लगे हैं।

सुशील ने कहा कि दूसरे राज्यों से भी बिहार में पर्याप्त नकद की आपूर्ति प्रारंभ हो गई है। केन्द्र सरकार भी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर नकदी की किल्लत को दूर करने के प्रयास में लगी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़