गुजरात में एटीएस ने दो ISI एजेंटों को गिरफ्तार किया

[email protected] । Oct 13 2016 5:34PM

गुजरात में एटीएस ने दो संदिग्ध आईएसआई एजेंटों को गिरफ्तार किया। वह सेना और बीएसएफ की गतिविधियों के बारे में पाक आकाओं को कथित तौर पर संवेदनशील सूचना भेजने में संलिप्त थे।

कच्छ। गुजरात के भुज शहर में देर रात के अभियान में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने दो संदिग्ध आईएसआई एजेंटों को गिरफ्तार किया। वह सेना और बीएसएफ के जवानों की गतिविधियों के बारे में अपने पाकिस्तानी आकाओं को कथित तौर पर संवेदनशील सूचना भेजने में संलिप्त थे। सरकारी गोपनीयता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी आरोपी के खिलाफ आज दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि एटीएस दोनों पर करीबी नजर रख रही थी जब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूस के तौर पर उनकी संदिग्ध भूमिका के बारे में उसे जानकारी मिली। उनकी पहचान अलाना हमीर समा और शकूर सुमरा के तौर पर की गई है। समा भुज तालुका के कुकमा गांव का रहने वाला है जबकि सुमरा जिले के भुज तालुका में सुमरापुर का रहने वाला है। एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक बीएच चावडा ने कहा, ‘‘हम कुछ समय से दोनों पर करीबी नजर रख रहे थे क्योंकि हमें जानकारी मिली कि वो इस क्षेत्र में सेना और बीएसएफ के जवानों की मूवमेंट के बारे में अपने पाकिस्तान स्थित आईएसआई आकाओं को सूचना भेज रहे थे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘हमने दोनों को बुधवार रात पकड़ा जब वो आईएसआई के साथ और सूचना साझा करने के बारे में चर्चा करने के लिए भुज बस स्टेशन आए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़