'किसी बात पर उठकर चले जाना ठीक नहीं', आजाद के इस्तीफे पर बोले सलमान खुर्शीद, राहुल गांधी हमारे नेता हैं और रहेंगे

Salman Khurshid
ANI Image

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज ऐसी क्या बात हो गई की वह नाराज़ हो गए? किसी बात पर उठकर चले जाना ठीक नहीं है। हमारी पार्टी की जो सोच है और अगर उस सोच को भुलाकर अगर कोई एक दम से नया रास्ता अपना रहा है, उसको वह रास्ता मुबारक। हम जैसे लोग पार्टी से नहीं जाएंगे।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई। इसी क्रम में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने जानना चाहा कि ऐसी क्या बात हो गई कि गुलाम नबी आजाद नाराज हो गए ?

इसे भी पढ़ें: 'भाजपा के लिए वरदान हैं राहुल', आजाद के इस्तीफे पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा, सोनिया ने सिर्फ अपने बेटे को आगे बढ़ाने का किया काम 

कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे हम जैसे नेता

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज ऐसी क्या बात हो गई की वह नाराज़ हो गए? किसी बात पर उठकर चले जाना ठीक नहीं है। हमारी पार्टी की जो सोच है और अगर उस सोच को भुलाकर अगर कोई एक दम से नया रास्ता अपना रहा है, उसको वह रास्ता मुबारक। हम जैसे लोग पार्टी से नहीं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर इनके करियर पर हम नज़र दौडाएं तो बहुत बार इन्होंने ऐसी बात कही होंगी और हर बार इनको कुछ मिलता था। अगर एक बार नहीं मिला तो वह नाराज़ हो गए। मैं नहीं समझता कि अगर मुझे कुछ नहीं मिला तो मैं पार्टी को नुकसान पहुंचाऊं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं और रहेंगे। राहुल गांधी के साथ हमारा लेन-देन का रिश्ता नहीं है। पार्टी के लिए कुछ करना हमारा कर्तव्य है। यह परिपक्व नहीं है कि लंबे समय से पार्टी से जुड़े लोग इतनी छोटी सी बात छोड़ देते हैं।

सलमान खुर्शीद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम कहीं नहीं जा सकते लेकिन हम नहीं जाएंगे और पार्टी के साथ रहेंगे। हम पार्टी के साथ इस देश का भविष्य देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि पार्टी आगे बढ़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: गुलाब नबी के कांग्रेस से 'आजाद' होने पर बोले आनंद शर्मा, हम निरंतर हो रहे कमजोर, वे बहुत आहत हुए होंगे 

गुलाम नबी कांग्रेस से हुए 'आजाद'

गुलाम नबी आजाद जी-23 समूह के प्रमुख नेता हैं। हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब वो पूर्णत: कांग्रेस से 'आजाद' हो गए। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह भारी मन से यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने पार्टी को 'पूरी तरह से बर्बाद हो गई' बताया और कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के लिए और प्रदेश स्तर पर क्षेत्रीय दलों के लिए स्थान खाली कर दिया।

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के समर्थन में कई और नेताओं ने भी कांग्रेस को अलविदा कहा। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पीसीसी अध्यक्ष जी. एम. सरूरी समेत 5 पूर्व विधायक शामिल हैं। आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद से पहले कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहा। जिसमें कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार समेत इत्यादि शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़