बीपी शर्मा डीआरडीओ में आरएसी के अध्यक्ष नियुक्त

B P Sharma appointed chairman of RAC in DRDO

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बीपी शर्मा को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने डीआरडीओ में भर्ती एवं आकलन केंद्र (आरएसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

नयी दिल्ली। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बीपी शर्मा को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने डीआरडीओ में भर्ती एवं आकलन केंद्र (आरएसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

शर्मा साल 1981 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में सचिव के तौर पर सेवा देने से पहले वह केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पद पर थे। वह इस पद से 30 जून 2017 को सेवानिवृत्त हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़