Banda में डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर शव नदी में फेंकने के आरोप में पिता गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सीओ ने बताया कि राजेंद्र की निशानदेही पर नदी में शव की तलाश की जा रही है, लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

बांदा जिले में पैलानी थाना क्षेत्र की पुलिस ने डेढ़ साल के बच्चे की हत्या कर उसका शव नदी में फेंकने के आरोप में उसके पिता को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बांदा सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजवीर सिंह गौर ने बताया कि पैलानी क्षेत्र के पचकौरी गांव में अपने मायके में रह रही एक महिला ने सात जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि पांच जनवरी की रात उसके डेढ़ साल के बेटे कार्तिक को उसका पति राजेंद्र कहीं लेकर चला गया।

उन्होंने बताया कि इसी प्राथमिकी के आधार पर फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के धनुहन डेरा निवासी राजेंद्र (32) को शुक्रवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने कार्तिक की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को यमुना नदी में फेंक दिया है।

सीओ ने बताया कि राजेंद्र की निशानदेही पर नदी में शव की तलाश की जा रही है, लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र शराब पीने का आदी है और उससे अनबन होने के चलते उसकी पत्नी शारदा अपने मायके में रह रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़