नोटबंदी का फैसला अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर: आरएसएस

[email protected] । Nov 26 2016 10:59AM

नोटबंदी के फैसले को उचित ठहराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि यह पारदर्शी मौद्रिक चलन शुरू करने के ‘‘ईमानदार इरादे’’ के साथ राष्ट्रीय हित में उठाया गया कदम है।

नोटबंदी के फैसले को उचित ठहराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि यह पारदर्शी मौद्रिक चलन शुरू करने के ‘‘ईमानदार इरादे’’ के साथ राष्ट्रीय हित में उठाया गया कदम है जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुरक्षित होगी और इसमें तेजी आएगी। आरएसएस के संचार विभाग के प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि देश में सभी राष्ट्रविरोधी, अलगाववादी और आतंकवादी गतिविधियां अचानक ठहर सी गयी प्रतीत होती हैं तथा नतीजतन एक लंबे समय बाद कश्मीर घाटी में सामान्य स्थिति बहाल हुयी है।

उन्होंने कहा कि यह जाहिर है कि लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि देश में वित्तीय सुदृढ़ता और जवाबदेही की दिशा में यह एक सख्त कदम है और इसका मकसद अपनी अर्थव्यवस्था को सुरक्षित और जीवंत बनाना है। वैद्य ने कहा कि नोटबंदी का सरकार का फैसला राष्ट्रीय हित में है। उन्होंने कहा कि इसका असर हर जगह महसूस किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे देश में पारदर्शिता लाने में सरकार को सहयोग करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़