बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की

Nitish Kumar
ANI

कुमार ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा करते हुए कहा कि इसका लाभ 1.67 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुफ्त बिजली योजना एक अगस्त से लागू होगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा लोकलुभावन कदम उठाते हुए बृहस्पतिवार को राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की।

कुमार ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा करते हुए कहा कि इसका लाभ 1.67 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुफ्त बिजली योजना एक अगस्त से लागू होगी।

कुमार ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि जुलाई के बिलों से ही 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।’’ उन्होंने यह दावा भी किया कि ‘‘हम पहले से ही सभी उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली प्रदान कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़