महत्वाकांक्षी होना गलत नहीं, कांग्रेस ने एक प्रभावशाली नेता को खो दिया: प्रिया दत्त

प्रिया दत्त

पायलट ने अपने अगले कदम के बारे में रूख स्पष्ट नहीं किया है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता और एक समय गांधी परिवार के वफादार रहे सिंधिया ने इस साल मार्च में पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे।

मुंबई। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से सचिन पायलट को हटाए जाने के बीच पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने मंगलवार को कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि पार्टी ने संभावनाओं से भरे दो बड़े युवा नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और पायलट को खो दिया। दत्त ने कहा कि वह नहीं मानती हैं कि महत्वाकांक्षी होना ‘‘गलत’’ बात है। मुंबई की पूर्व सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी। सचिन और ज्योतिरादित्य दोनों सहकर्मी थे और अच्छे दोस्त हैं। दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने संभावनाओं से भरे दो बड़े युवा नेताओं को खो दिया। मैं नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना गलत बात है। उन्होंने मुश्किल समय में बहुत मेहनत से काम किया था।’’ 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट के विद्रोह के लिये कांग्रेस द्वारा किया गया अपमान जिम्मेदार: उमा भारती

पायलट ने अपने अगले कदम के बारे में रूख स्पष्ट नहीं किया है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता और एक समय गांधी परिवार के वफादार रहे सिंधिया ने इस साल मार्च में पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे। मध्यप्रदेश में 22 बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ की सरकार गिर गयी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़