दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि के बाद बंगाल विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित

Bengal Assembly adjourned for the day after paying tribute to the departed

हाल में दिवंगत हुई प्रमुख शख्सियतों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्यवाही को दिन भर के लिये स्थगित कर दिया गया।

कोलकाता। हाल में दिवंगत हुई प्रमुख शख्सियतों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्यवाही को दिन भर के लिये स्थगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधायक जयंत नस्कर, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह, नर्मदा चंद्र रॉय, गौरी शंकर दत्त और अब्दुर रहमान, फिल्मकार बुद्धदेव दासगुप्ता और धावक मिल्खा सिंह समेत अन्य के निधन पर शोक व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोविड-19 के 128 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,18,087 हुई

दिवंगत लोगों के सम्मान में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। बाद में विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। विधानसभा का सत्र दो जुलाई को शुरू हुआ था और आठ जुलाई तक चलेगा। विधानसभा में 2021-22 के लिये राज्य बजट सात जुलाई को पेश किए जाने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़