भाजपा नेता देबेन्द्र नाथ रे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, फांसी लगने से हुई मौत

Debendra Nath Roy

पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि भाजपा नेता की कमीज की जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने दो लोगों को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता और हेमताबाद के विधायक देबेन्द्र नाथ रे की मृत्यु फांसी लगने के कारण हुई और उनके शरीर पर कोई अन्य चोट का निशान नहीं पाया गया। मंगलवार को जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। सोमवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के बिंदाल गांव में अपने घर के पास एक बंद दुकान के बाहर बरामदे की छत से रे का शव लटका मिला। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता की मौत पर बोले राज्यपाल धनखड़, सच्चाई को उजागर करने के लिए निष्पक्ष जांच की जरूरत 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘मौत फांसी के कारण हुई। किसी अन्य चोट का निशान नहीं मिला।’’ पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि उनकी कमीज की जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने दो लोगों को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। रे के परिवार और भाजपा ने दावा किया कि उनकी हत्या टीएमसी ने की है। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है। रे के परिवार के सदस्यों और भगवा पार्टी ने उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़