बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया

Subhankar Sarkar
ANI
Renu Tiwari । Oct 7 2025 12:08PM

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति (डब्ल्यूबीपीसीसी) के अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार सुबह उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए पहुंचा।

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति (डब्ल्यूबीपीसीसी) के अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार सुबह उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए पहुंचा। सरकार का पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आपदा प्रभावित परिवारों से मिलने का भी कार्यक्रम है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्थ भौमिक और आशुतोष चटर्जी के साथ बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने मिरिक के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर रुककर स्थिति का जायजा लिया।

इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक प्रस्ताव के 25 साल बाद भी शांति वार्ताओं से महिलाएं अक्सर अनुपस्थित: संरा प्रमुख

पार्टी के एक पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की और उन्हें संकट की इस घड़ी में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।’’ उत्तर बंगाल में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ आई, जिससे 30 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लापता हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के लिए AAP की कानूनी लड़ाई सफल, लोधी एस्टेट में अब नया 'आशियाना'

पदाधिकारी ने बताया कि बंगाल कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर बंगाल में आपदा राहत प्रयासों के समन्वय और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया। सरकार इस दौरे के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एक रिपोर्ट सौंप सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़