गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा, बंगाल को जल जीवन मिशन के तहत मिली राशि खर्च नहीं हुई

Gajendra Singh Shekhawat

लोकसभा में एक प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह (मंत्री) जब कभी इस योजना की प्रगति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाते हैं तो पश्चिम बंगाल सरकार से संबंधित मंत्री या अधिकारी शामिल नहीं होते।

नयी दिल्ली। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल को ‘जल जीवन मिशन’ के तहत आवंटित की गई राशि पिछले वित्त वर्ष में खर्च नहीं हो पाई और राज्य की तरफ से मुद्दे पर कोई सहयोग नहीं दिखा। लोकसभा में एक प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह (मंत्री) जब कभी इस योजना की प्रगति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाते हैं तो पश्चिम बंगाल सरकार से संबंधित मंत्री या अधिकारी शामिल नहीं होते। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के सोशल मीडिया योद्धाओं से बोले शाह, बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने तक आराम नहीं करेंगे

बहरहाल, उन्होंने कहा कि लेकिन जब जलशक्ति मंत्रालय के सचिव बैठक करते हैं तो अधिकारी इन बैठकों में शामिल होते हैं। मंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल को ‘जल जीवन मिशन’ के तहत पश्चिम बंगाल को आवंटित की गई राशि पिछले वित्त वर्ष में खर्च नहीं हो पाई और राज्य की तरफ से मुद्दे पर कोई सहयोग नहीं दिखा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़